महिला संग हुई टप्पेबाजी

Oct 6, 2023 - 18:11
 0  247
महिला संग हुई टप्पेबाजी

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपरी कला हाल निवास नया पटेल नगर ब्लाक कार्यालय के पास निवासिनी नीतू पत्नी लालू ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 6 अक्टूबर 2023 समय करीब 1 बजे दोपहर की है जब मै मारकंडेश्वर तिराहा पर अपनी बहिन का इंतजार कर रही थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और बोले कि यह रुपया हम लोगों को मिला है इसे आपस मे बांट लेते हैं और उक्त लोग मुझे रामकुंड के पास ले गए और सुनसान जगह पर साथी के विश्वास के लिए मैने कान में पहनी सोने की झुमकी 5 फल का सोने का मंगलसूत्र एक मनचली एक बीजासेन सोने की ताबीज और तीन हजार रुपये नगद ले लिए और थोड़ी देर में चकमा देकर भाग गए उनमें से एक व्यक्ति हाँथ से विकलांग भी है नीतू ने पुलिस से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow