न.पा.परिषद ने चलाया सफाई अभियान

Oct 6, 2023 - 18:14
 0  121
न.पा.परिषद ने चलाया सफाई अभियान

कोंच(जालौन) आगामी शारदीय नवरात्रि के मद्दे नजर पालिका परिषद पूर्व से ही एक्शन मोड में दिख रही है और धार्मिक स्थलों पर जाने वाले रास्तों पर सफाई अभियान चला रही है जिससे दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसी कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देश पर दिन शुक्रवार को माँ सिंहवाहिनी मन्दिर को जाने वाले रास्ते पर मलंगा पुल से लेकर सिंहवाहिनी मन्दिर तक बृहद सफाई अभियान चलाया गया जिसमें नगर पालिका कर्मी/ ड्राइबर राज कुमार ने सड़क किनारे खड़े झाड़ झंखाड़ व कूड़ा करकट को जे सी बी द्वारा साफ करते हुए गड्ढों का समतली करण किया इसी क्रम में पालिका कर्मियों द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में बख्शेश्वर मन्दिर से धनुतालाब स्थित काली माता मंदिर और दशहरा मेला ग्राउंड की भी सफाई के लिए बृहद अभियान चलाया जाएगा आपको बताते चलें कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा साफ सफाई के लिए लगातार पालिका कर्मियों को निर्देशित किया जाता है और सभाषदों के साथ बैठक कर साफ सफाई के प्वाइंटों को चिन्हित किया जाता है वहीं नगर वासियों की सुविधाएं एवं मनोरंजन के लिए पालिका परिषद जल्द ही सागर तालाब पर सेल्फी प्वाइंट बनाने जारही है पालिका प्रशासन द्वारा पालिका अध्यक्ष के निर्दशों का पालन करते हुए लगातार नगर विकास के लिए प्रयासरत है इस दौरान अमित राजू मनोज वृजेश नरेश वीरू हरीश और सतीश शांडिल्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow