सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक और संध्या 4 से 8 बजे तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड।
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन० डी० शर्मा ने बताया कि अब जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं, के कियोस्क सेंटर पर आयुष्मान मित्र के द्वारा योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड सुबह 6:00 बजे से 10:00 तक और सांय 4:00 बजे से 8:00 बजे तक बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 चिकित्सालय जहां आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान मित्र के द्वारा कार्ड बनाया जाएगा- जिला चिकित्सालय उरई,
जिला महिला चिकित्सालय उरई,
राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन (उरई),
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा, कालपी, कोंच, नदीगांव, माधौगढ़, रामपुरा, जालौन,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद,
सिद्धिविनायक हॉस्पिटल उरई,
नेत्र ज्योति हॉस्पिटल,उरई,
स्वास्तिक नर्सिंग होम उरई,
कान्हा हॉस्पिटल उरई,
सिंह हेल्थ केयर उरई,
किलकारी मेडिकल सेंटर, उरई में आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे।
इनमें से किसी भी स्थान पर उपरोक्त दिए गए समय अनुसार अगर आयुष्मान मित्र अनुपस्थित रहते है या अस्पताल के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने से मना किया जाता है तो तत्काल इन नंबरों पर आप संपर्क करके सूचित करें:
डॉ आशीष 7407999366,
डॉ अरविंद भूषण 9897304629
What's Your Reaction?