पट्टे और मकान की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत डीएम से की पटे और मकान की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत डीएम से की
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम छौंक की रहने वाली महिला ने मकान और पटटे की जमीन पर कब्जा करने काशिकायती पत्र जिलाधिकारी को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कालपी तहसील क्षेत्र के छौंक निवासी सुखदेवी पत्नी दुलीचंदने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह आशा बहू का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करती है तथा प्रार्थनी ग्राम छौंक के सरकारी अस्पताल की जमीन में कच्चा मकान बना कर रहती है प्रार्थनी को 1980 मेंनसबंदी के ऑपरेशन पर एक एकड़ का पट्टा दिया गया था जिसमें हालदार पौधे लगाए गए थे मैं कुछ फसल भी करती है। उक्त जमीन से गांव के प्रधान लज्जा देवी पुत्र सुदामा ने पहलाद पुत्र सुकून को कब्जा करवा कर पेट के पेड़ पेड़कटवा दिए और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तथा ज्ञान भारती चौकी में बंद करवाकर मकान से बहार निकाल दिया है पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?