3 दशकों अग्नि शमन केंद्र चल रहा है किराए के मकान में

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन तीन दशक पहले शासन के द्वारा स्थापित कराए गए अग्निशमन केंद्र कालपी के लिये बिभाग अभी तक भवन निर्माण नहीं कर सकता है फल स्वरुप विभागीय करने जारी कर्मचारीयों को गुज्जर भवन में कार्यालय जबकि सरकारी वाहन खुले आसमान के नीचे खड़े रहते हैं।
ज्ञात होगी सन 1992 में प्रदेश के गृह मंत्रालय के द्वारा कालपी के अग्निशमन केंद्र की स्थापना कराई गई थी जिसमें तत्समय सरकार विभागीय भवन न होने की वजह से तहसील की तहसील कैंटीन में अस्थाई तौर पर कार्यालय को स्थापित कर दिया गया था जगह न होने की वजह से संबंध वहां अग्निशमन विभाग के वाहन खुले आसमान तले खड़े रहते हैं।
तीस साल से अधिक का समय भी जाने के बाद केंद्र के लिए जमीन उत्पन्न होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो सकता है बताते हैं कि तत्कालीन शिक्षक पुलिस अधीक्षक अमिताभ व्यास के कार्यकाल में पुराने थाने के पास जमीन का चयन किया गया था तथा भवन निर्माण के लिए बोरिंग भी कर दी गई थी लेकिन बजट कितना उपलब्ध हो पाने के वजह से वर्ष 2005 के आसपास आदमी समर्थ केंद्र के भवन का निर्माण का मामला अटक कर रह गया था प्रभारी अधिक संबंध अधिकारी फ़ाइल के वाजपेई ने बताया कि तीन दशक से अधिक समय से जर्जर भवन में अग्नि सामान केंद्र कल्कि का कार्यालय चल रहा है जो प्रसाद के मौसम में टपकता रहता है उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा कई बार जिला प्रशासन तथा राजस्व विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं हो सकती है। एक सवाल के जवाब में अधिकारी भर्ती में बताया कि समान अग्नि सामान केंद्र के भवन के लिए 1584 लख रुपए का बजट निश्चित है अगर जमीन की उपलब्धता हो जाती है तो भवन निर्माण जल्द हो जायेगा।
पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने अग्निशमन केंद्र कालपी के अस्थाई भवन का निरीक्षण किया गया था कार्यालय के जर्जर भवन को देखकर उन्होंने चिंता प्रकट की थी विधायक ने भरोसा किया है कि शासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करके कालपी में स्थाई आधुनिक भवन का निर्माण कराये जाने की प्रयास तेजी से किए जाएंगे उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए अग्नि शमन विभाग की बेहद आवश्यकता होती है। इसलिए भवन का निर्माण कराया जाना बहुत ही जरूरी हो गया है।
What's Your Reaction?






