नाजायज तमंचे समेत युवक गिरफ्तार
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन क्षेत्र में अपराधिक घटना करने के उद्देश्य से घूम रहे एक आरोपी युवक को नाजायज तमंचा तथा कारतूस समेत वरिष्ठ उप निरीक्षक निरीक्षक सत्यपाल सिंह में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महेवा के पिपरौंधा रोड में संदिग्ध हालत में युवक मुनेश कुमार पुत्र रामबली निवासी ग्राम दहेलखंड घूम रहा था मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह की पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आरोपी युवक मुनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के पास से 315 बोर का नाजायज तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किए गए हैं पुलिस में आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक निरीक्षक के मुताबिक मुताबिक पकड़े गए युवक की थाना सिरसा कलार आदि स्थानों में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
What's Your Reaction?