युवती को बहला फुसला कर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, तनाव का माहौल

Oct 10, 2023 - 19:10
 0  1019
युवती को बहला फुसला कर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, तनाव का माहौल

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन। मामला जनपद जालौन की कालपी कोतवाली के मोहल्ला कागजीपुरा का बताया जा रहा है जहां प्रार्थनी गुड्डी देवी पत्नी रामदास प्रजापति ने कालपी कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शीबू खांन पूत्र मोहम्मद हसन निवासी कांशीराम कालौनी ब्लाक नंबर 4 पर आरोप लगाया है कि उसकी विवाहिता बेटी सीता को शीबू खां , एवम फराज खां डरा धमकाकर कर जबरन घर से ले गया है।

  प्राप्त सूत्रों से पता चला कि पीड़ित गुड्डी देवी की बेटी सीता प्रजापति उम्र 27 बर्ष (काल्पनिक) जिसकी शादीकुछ समय पहले ग्राम भदरेखी में हुई थी। पीड़िता अपनी बेटी को देखने उसकी ससुराल भदरेखी गई थी। तो पता चला कि 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे शिबू खान पुत्र मोहम्मद हसन तथा फराज पुत्र अज्ञात निवासी काशीराम कॉलोनी कालपी उसे अवैध हथियारों की बल पर जबरन उठा ले गए है। मौके पर प्रार्थनी की छोटी बहू पिंकी मौजूद थी जिसने इस बात का विरोध किया तो उक्त व्यक्तियों ने हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए कहा यदि शोर मचाने या रोकने की कोशिश की तो तुम सबको जान से मार देंगे । डरा धमका कर एवं जान से मारने की धमकी देकर उक्त व्यक्ति पीड़िता की पुत्रवधू को जबरन घर से उठा ले गया । पीड़िता ने कालपी आकर बहु की कई जगह खोजबीन की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। तब लाचार होकर उसने पुलिस का सहारा लिया।

पीड़िता ने युक्त युवकों पर जबरन धर्मांतरण करने का आरोप लगाया

पीड़िता गुड्डी देवी ने कालपी कोतवाली में लिखित तहरीर में शिबू खान तथा फराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों उक्त युवक बेटी का जबरन धर्मांतरण करा कर निकाह करने की बात कर रहे थे । इस मामले को लेकर हिंदू समाज के लोगों में खासा आक्रोस व्याप्त है। 

  पीड़िता गुड्डी देवी ने कालपी कोतवाली में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा जल्द से जल्द शिबू खान तथा फराज को ढूंढ कर उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया जाए । जिससे उनके परिवार की जान माल से रक्षा की जा सके ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow