पार्क में पीडीए जनपंचायत का हुआ भव्य आयोजन

Feb 17, 2025 - 19:05
 0  67
पार्क में पीडीए जनपंचायत का हुआ भव्य आयोजन

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन स्थानीय नगर के अम्बेडकर पार्क तथा तरीबुल्दा में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान पूर्व मंत्री श्री राम पाल तथा जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की मौजूदगी तथा बौद्ध धर्म गुरु भंते जी की अध्यक्षता में पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्थानीय नगर के अम्बेडकर पार्क में आयोजित पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने षडयंत्र कर पीडीए व दबे कुचलो को आपस मे लड़ाने का कार्य किया है। पीडीए जनपंचायत के माध्यम से हम सबको पीडीए के बीच मे आपसी प्यार बढ़ाते हुए अपने हक और अधिकार के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा। आने वाले समय मे जब सपा सरकार बनेगी हर गरीब को लाभ मिलेगा नौजवानों को रोजगार मिलेगा भाजपा ने इस देश मे नफरत की राजनीति की परंपरा डाली है जो समाज के लिए घातक है।

 उन्होंने कहा कि आज महगाई बेरोजगारी चरम पर है जनता के खूब पसीने की गाड़ी कमाई से उधोगपतियों को फायदा पहुचाया जा है।जन पंचायत को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्रीराम पाल ने कहा कि भाजपा को आरएसएस चलाती है इनके पूर्वज गोलवरकर ने कहा था कि अगर जनता पर राज करना है तो देश की पूंजी सिर्फ दो चार लोगों को सौंप दो जनता को गरीब बना दो जनता गुलाम रहेगी तो आवाज नही उठाएगी उसी तर्ज पर आज भाजपा पार्टी कार्य कर रही है पिछड़ा दलित का आरक्षण खत्म किया जा रहा है। भाजपा सरकार में पिछड़े दलित मंत्री तो है लेकिन वो सब भाजपा की कठपुतली बनकर कार्य कर रहें हैं। समाज के हक की बात कोई नही कर रहा है , वर्तमान में जब तानाशाही सरकार के आगे सभी विपक्षी दल चुप है तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संविधान बचाने की गांव गरीब पीडीए की लड़ाई लड़ रहे है। 2027 में सपा सरकार बनते ही प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी।

पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम का संचालन करते हुए सपा के नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने पीडीए जनपंचायत की खूबियां बताकर जागरूक किया। राजकुमार बाल्मीकि ने आभार जताया।

उक्त कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि राजू अहिरवार ,परम लाल अहिरवार , अमर सिंह चंदेल , महेश विश्वकर्मा, जमालुद्दीन पप्पू, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा , हरमोहन सिंह, जयवीर यादव , राजकुमार बाल्मीकि, उबैश पठान आदि ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में भारी संख्या में पीडीए के लोग व विवेक यादव , रामबाबू कठेरिया, राम जी मौखरी, सभासद इकबाल, रज्जु सभासद, लल्लू भैया सभासद, कपिल शुक्ला सभासद, जितेंद्र दीपू, अफजाल गुड्डू, रोहित चक्र, शकील, ,आशीष चौंक, अमर सिंह दादी, संतराम यादव, भूरे खां , मोहन बाल्मीकि , अजहर बाबा, मुन्ना बाल्मीक , अशोक बाल्मीक, रमाकांत वर्मा, पवन प्रजापति, सोना , तारिक भैया , छप्पन, कनुकूल कुशवाहा, जयनरायन, जाकिर टेलर, नाफिस राइन, कलीम गुड्डन, उमदेश यादव, एहसान राइन, शमसाद कुरैशी, इरफान कुरैशी, साबिर अंसारी, आकिब कुरैशी, गुलाम कादिर, अखिलेश बाल्मीक, आतिफ , कल्लू मस्तान, रौनक निगम, आशीष गुप्ता, कफील नेता ,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow