स्वच्छता अभियान के तहत प्रधान देवकली ने गांव की कराई साफ सफाई

Sep 4, 2023 - 18:51
 0  51
स्वच्छता अभियान के तहत प्रधान देवकली ने गांव की कराई साफ सफाई

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी (जालौन) विकासखंड महेवा क्षेत्र के ग्राम देवकली में प्रधान बाल सिंह निषाद की अगुवाई में साफ सफाई का कार्य बड़ी तेजी से कराया जा रहा है ग्राम प्रधान बाल सिंह निषाद ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से पूरे गांव का कचरा गांव के बाहर करने का जो काम किया उससे ग्रामीणों में चारो ओर प्रशंसा हो रही है! 

ग्राम प्रधान बाल सिंह निषाद ने कहा कि गांव की साफ सफाई से वहां की सुंदरता में चार चांद लगते हैं इतना ही नहीं जब कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है और गांव में साफ सफाई और व्यवस्थित चीज देखता है तो अपने आप लोग वहां जनप्रतिनिधि और वहां के नागरिकों की तारीफ करने में लग जाते हैं इतना ही नहीं स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण रहने वाले लोगों की मानसिकता भी स्वच्छ रहती है कहावत है जो जैसे वातावरण में रहता है वहां रहने वाला व्यक्ति भी वैसा ही बन जाता है इसलिए व्यक्ति को साफ सफाई में ध्यान देना चाहिए उन्होंने लोगों से अपील की की स्वच्छता और सुंदर गांव बनेे में हर ग्रामीण को अपना अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा उन्होंने गांव के हर गली कूचे को चिन्हित कर जमा कचरे को खुदवा कर साफ करवाया उन्होंने बताया कि यह कार्य नियमित चला है और चलता रहेगा! 

इनसेट

 गाँव के प्राचीन कुयें से अतिक्रमण हटाने की मांग

कालपी (जालौन) विकासखंड महेवा क्षेत्र के ग्राम देवकली में गांव जाते ही तालाब है तालाब की निकट एक प्राचीन कुआ है जो सार्वजनिक है इस सार्वजनिक कुएं के पानी की कई विशेषताये बताई जाती हैं परंतु विकृति मानसिकता के लोगों ने उसे कुएं के सौंदर्यकरण की तो छोड़ो इस कुएं पर अवैध अतिक्रमण शुरू कर दिया है कई बार लोगों ने प्रधान देवकली बाल सिंह निषाद से भी कहा तो ग्राम प्रधान बाल सिंह ने अतिक्रमणकारियों को कई बार समझाया परंतु कुछ दिन पश्चात फिर अतिक्रमण जस का तस कर देते हैं आज ग्रामीणों ने प्रधान से शिकायत करने के पश्चात संबंधित ग्राम विकास के अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow