नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, नगर के संभ्रांत लोग रहे मौजूद

Oct 11, 2023 - 19:10
 0  71
नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, नगर के संभ्रांत लोग रहे मौजूद

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन। आगमी आने वाले त्यौहारों को लेकर जैसे नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकार कालपी देवेंद्र पचौरी की अध्यक्षता में थाना परिसर में आयोजित की गई।

बैठक में नगर के संभ्रांत व्यक्तियों मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों के साथ प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की। तथा उन्होंने कहा कि हर त्यौहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारगी, सौहार्दपुर्ण की सीख देते हैं। इसीलिए त्यौहार मिल जुलकर मनाएं। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्राधिकार कालपी देवेंद्र पचौरी ने मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंडाल को सुरक्षित बनाएं ताकि कभी-कभी देखने को मिलता है कि पंडाल में लगे कटे तार होने के चलते करंट उतर आते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण पिछली साल कदौरा फाटक में देखने को मिला जहां पंडाल पर खुले पड़े तारो से एक बच्चे को करंट लग गया था। और भी बड़े हादसे भी हो जाते हैं तो ऐसा न होने पाए जहां पर तार कटे हो वहां पर टेप जरूर लगा दिया जाए। पंडाल स्थल के बगल ड्रम में पानी तथा दो-तीन बाल्टी में बालू भरकर अवश्य रखें।

किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल टाइल 112 व स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर संपर्क करें ताकि समय रहते ही मामले से निपटा जा सके। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह अपने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडाल में अश्लील गाने न बजाए जाएं। विधुत विभाग से आए जेई अमन खांन को दिए निर्देश मे कहा कि नवरात्रि के समय विधुत व्यवस्था नगर में दुरस्त रख्खी जाए। 

इसके साथ ही मूर्ति स्थल पर जाने वाले मार्ग पर लाइट की व्यवस्था अवश्य रखें।

स्थानीय प्रशासन ने पीस कमेटी में उपस्थित नगर पालिका से आए आर० आई० रामभुवन सिंह तथा सफ़ाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार को दिए निर्देश मे कहा कि जितने मंदिरो में कार्यक्रम आयोजित हो उनकी साफ सफ़ाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाए। सी० ओ० कालपी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। अधिकारी भी चाहते हैं कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान कहीं पर कोई हादसा व बवाल ना हो।

इस मौके पर कमर अहमद पुर्व अध्यक्ष नपा, दीपक शर्मा (अध्यक्ष विहिप), नीलाभ शुक्ला (जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच कालपी), सतीश द्विवेदी, ज्ञानेंद्र मिश्रा , अवधेश बाजपेई, रोहिणी, अमित कुमार यादव, मोहम्मद कैफ, हरिश्चंद्र बापू, सुरेश चंद बर्मा, पंकज सिंह, मनोज पांडेय, अनिल बाजपेई, नगर के जन प्रतिनिधि एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow