नोडल अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण

कदौरा/जालौन जिले से आये नोडल अधिकारी के द्वारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचयात बागी की गौशाला निरक्षण किया एवं गौशाला ने अव्यवस्थाओ को लेकर दिए निर्देश
वुधवार को जिले से आये नोडल अधिकारी सी एल प्रजापति एवं ग्राम प्रधान राज बहादुर के संग गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गौशाला के दस्तावेजों को भी चैक किया गया एवं अव्यवस्थाओ को लेकर कड़े निर्देश भी दिए
इस दौरान नोडल अधिकारी सीएल प्रजापति ने बताया कि केयर टेकरो (चरवाहे) के द्वारा मजदूरी न मिलने की एक शिक़ायत दर्ज करवाई गई थी कि जिसकी जांच की गई है और गौशाला का भी निरीक्षण किया गया है और केयर टेकरो (चरवाहों) राम प्रकाश व रामशरण से भी बात की गई एवं ग्रामीणों से भी जानकारी ली गई गई है जिसकी जांच रिपोर्ट अधिकारियो को सौपी जाएगी अग्रिम कार्यवाही अधिकारियो की दिशा निर्देश पर की जाएगी
What's Your Reaction?






