जमीनी विवाद में तनाव होने पर 10 लोगों को 2-2 लाख से पाबंद किया

Oct 11, 2023 - 19:17
 0  76
जमीनी विवाद में तनाव होने पर 10 लोगों को 2-2 लाख से पाबंद किया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायड़ दिवारा में काफी समय से जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में चली आ रहे तनाव को पुलिस प्रशासन के द्वारा गंभीरता से लिया गया है। पुलिस की चलानी रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय उप जिलाधिकारी कालपी के द्वारा 2-2 लाख रुपए से पाबन्द किया गया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रायड़ दिवारा गांव स्थित पाइपलाइन बिछाई जाने वाली जमीन को लेकर ग्रामवासी हुलासी आदि तथा संतराम आदि पक्षों के बीच में तनाव चल रहा था इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग के द्वारा दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ धारा 107/ 116 की कार्रवाई करते हुए चलानी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की गई थी। न्यायालय उप जिलाधिकारी कालपी के द्वारा दोनों पक्षों के 10 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो-दो लाख रुपए की धनराशि से पाबंद कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow