प्राथमिक विद्यालय लौना में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी (जालौन) बच्चों को तकनीकी शिक्षा हेतु प्राथमिक विद्यालय लौना जालौन में अध्यापिका अंजू सिंह द्वारा एक स्मार्ट टीवी विद्यालय को दान स्वरूप उपहार में दी ।
जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे , विद्यालय के प्रधानाध्यापक और वेतन भोगी समिति के सभापति सुनील निरंजन ने कहा कि विद्यालय निपुण लक्ष्य की ओर अग्रसर है जिसमे ये स्मार्ट टीवी मील का पत्थर साबित होगी । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कु•शैलजा व्यास ने विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर विकासखंड जालौन के समस्त ए आर पी उपस्थित रहे जिसमे अमित गुप्ता, के के श्रीवास्तव, वेदप्रकाश, प्रदीप अग्रवाल, संदीप श्रीवास्तव , कमलेश प्रजापति, अंजू सिंह, गायत्री देवी, अनअम आफरीन, प्रिया मिश्रा , उमेश तिवारी लौना, नीरज लौना , श्री कृष्णा , गुड्डी देवी , माया देवी, दीपा कुशवाहा, स्नो वाइट आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?