सरकारी गेहूँ क्रय केंद्र प्रभारियों की बैठक में एसडीएम ने दिये निर्देश

Mar 22, 2025 - 18:26
 0  46
सरकारी गेहूँ क्रय केंद्र प्रभारियों की बैठक में एसडीएम ने दिये निर्देश

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। शुक्रवार को सरकारी गेहूँ क्रय केंद्र प्रभारियों की उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में आने वाले किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंटल की दर से गेहूँ खरीदा जाए एवं केंद्र में किसानों की सुख सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। 

तहसील भवन में आयोजित बैठक में कालपी, कदौरा, आटा, बाबई, चुर्खी आदि स्थानों में स्थापित सरकारी गेहूँ क्रय केंद्र प्रभारियों की सहभागिता रही। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक केंद्र में वारदाना का स्टॉक रहना चाहिए। धर्मकांटा, छन्ना, पेयजल, प्रकाश तथा किसानों के बैठने के लिए छाया का भी प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक गेहूं की खरीद सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि गेहूँ की खरीद में किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाए। इस मौके पर मंडी सचिव सतीश कुमार, ब्रजेश कनौजिया, प्रभुदयाल, धनीराम कुशवाहा, जितेंद्र साहू, मनीष तिवारी आदि केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow