कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस का आयोजन
कोंच (जालौन) शासन की मंशा के तहत महीने के दूसरे शनिवार को थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सर्किल के 3 थानों में कुल 11 शिकायतें आईं जिनमें 3 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया जबकि शेष के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है जो मौकों पर जाकर समस्याओं की प्रकृति देखकर उनका निस्तारण करेंगी।
कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 4 शिकायतें आईं जिनमें 1 का तत्काल समाधान कर दिया गया। राजस्व से जुड़ी 3 समस्याओं के समाधान के लिए टीमें बनाई गई हैं। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, लेखपाल चंद्रप्रकाश साहू, राजेंद्र वर्मा, महेशचंद्र, बालकृष्ण, रमेशचंद्र, दिनेश कुमार, नरेंद्रबाबू गुप्ता, पीयूष वर्मा, संजना कुमारी, आरती निरजंन, प्रेमकिशोर निरंजन, दिलीप पटेल, सीता तिवारी, हेमलता जोशी, कमलकांत, रामधीरज, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे। कैलिया में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने समस्याएं सुनीं जिसमें 4 शिकायतों में 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। नदीगांव थाने में तहसीलदार अभिनव तिवारी की अध्यक्षता में समाधान संपन्न हुआ जिसमें प्राप्त 3 शिकायतों में 1 का मौके पर निस्तारण किया गया।
What's Your Reaction?