छत से गिरी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
कोंच( जालौन)- नगर के मोहल्ला गांधी नगर में सोमवार की शाम छत पर सूख रहे कपड़ो को उठाने गया बृद्ध की छत से गिरकर उपचार के दौरान मौत हो गयी। गांधी नगर निबासी 68 वर्षीय श्याम किशोर अहिरवार बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा था सोमवार की शाम वह घर की छत पर सूख रहे कपड़ो को उठाने के लिए गया जैसे ही उसने तार पर टँगे कपड़ो को उठाया तो कमजोरी के कारण उसे चक्कर आ गए जिस कारण वह छत से नीचे आ गिरा चूंकि छत पर बाउंड्री नही थी जिस कारण वह गम्भीररूप से घायल हो गया परिवार बाले उसे अस्पताल ले गए जंहा चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसकी मौत हो गयी कोतवाली के उपनिरीक्षक विपिन द्विवेदी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?