सीएमओ ने कोंच सी एच सी का किया औचक निरीक्षण

Apr 21, 2025 - 19:03
 0  71
सीएमओ ने कोंच सी एच सी का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) -मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एमडी शर्मा ने गुरुबार को सीएचसी पहुचकर वहां उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई ब्यबस्था को देखा साथ ही ऑपरेशन थियेटर दवा वितरण का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा जिसके बाद वह लेबर रूम में पहुँचे तो वहां के रिकॉर्ड दस्तावेज देखे जिसमें उन्हें भर्ती रजिस्टर में काफी कमियां मिली जिसको लेकर उन्होंने स्टाफ नर्स से नाराजगी ब्यक्त कर सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने के निर्देश दिए जिसके हेल्थ एटीएम पर उन्होंने जांच की तो एटीएम में लम्बाई नापने में समस्या आ रही है जिसके लिए टेक्नीशियन को बुलाये जाने की बात कही सीएमओ गर्भवती महिलाओं के हितार्थ चल रही शासन की जीएसबाई योजना की समीक्षा की प्रसव बाली महिलाओ के भुगतान के बारे में जाना एवं प्रसव के दौरान महिलाओं को दिए जाने बाले उपचार और खान पान की गुणवत्ता के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली उन्होंने कहा कि प्रसव कराने बाली महिलाओ को किसी भी प्रकार की परेसानी नही होनी चाहिए अस्पताल की साफ सफाई ब्यबस्था असंतुष्ट रहे गन्दगी मिलने पर नाराज हुए उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर सहित कई अभिलेखों का भी अवलोकन किया जिसके बाद वह पुराने अस्पताल में पहुँचकर अतिक्रमण होने को लेकर उन्होंने पुलिस साथ वहां का उन्होंने राजस्व कर्मियों को सीमांकन कराए जाने को कहा जिससे पता हो यह सरकारी भूमि है और उनकी हद यह है इस मौके पर चिकित्साधीक्षक अनिल कुमार शाक्य डॉ०राम करन गौर डॉ०गौरव शर्मा डॉ० के के भार्गव सत्येंद्र नारायण किशन सोनी कपिल दुबे पबन आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow