खंड विकास अधिकारी ने सचिवों की ली साप्ताहिक बैठक
अमित गुप्ता
संवाददाता
रामपुरा जालौन
रामपुरा (जालौन) :- विकास खंड कार्यालय में बुधवार को विकास खण्ड अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने सचिव व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक सम्पन्न की।
विकास खण्ड अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी के द्वारा ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की। जिसमें जिन ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास उन्हें अति शीघ्र ही पूर्ण कराने के सचिवों को निर्देश दिए हैं
तथा अमृत सरोवर में साफ सफाई रखरखाव रखने का विशेष आदेश भी दिया है और अगर किसी ग्राम पंचायत में गाय अगर आवारा है तो उसे निकट तम गौशाला में छोड़ देने के लिए निर्देशित भी किया है मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत कन्या विवाह का आयोजन नवंबर अंत में होने जा रहा है जो मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह अपनी लड़की का करना चाहता हो वह अपनी बच्ची का आवेदन ऑनलाइन करा ले पात्र होने की प्रक्रिया में उस आवेदन को पात्रता में शामिल किया जाएगा तथा खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने अंत में गौशाला में चारा पानी व्यवस्था उचित बनाए रखने के निर्देश दिए हैं तथा मनरेगा पर कार्य कर रहे लोगों की धनराशि जो की अभी नहीं आई है कुछ दिन बादआने की संभावना है
उक्त मौके पर खंड विकास आधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारत सिंह सहित ग्राम पंचायत के सचिवो व तकनीकी सहायकों में केशवकान्त त्रिपाठी, मुकेश सविता, राममोहन, रत्नेश, अभिनव पाठक, रामबाबू आदि सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?