बीए की छात्रा को भगाने के मामले में पिता ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। स्थानीय नगर के एक मुहल्ले में पड़ोसी युवक के द्वारा 18 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता की ओर से नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पिता के द्वारा कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी की 18 वर्षीय पुत्री बीए छात्रा थी, प्रार्थी के घर के सामने आरोपी निर्मल विश्वकर्मा मेडिशन की दुकान है, इसी दुकान में आरोपी बैठता था। प्रार्थी की पुत्री का अक्सर आरोपी निर्मल से बातचीत होती रहती थी, दिनांक 16-1-2025 को बिना बताए सुबह लगभग 7 बजे प्रार्थी की पुत्री कहीं चली गई। वादी ने अवगत कराया है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रार्थी की पुत्री को आरोपी निर्मल विश्वकर्मा भगा ले गया है। वादी की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, उक्त प्रकरण की विवेचना टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह के द्वारा की जा रही है। अपह्रत छात्रा का पता लगाने के लिए पुलिस के द्वारा संभावित सम्भावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।
What's Your Reaction?






