महमूदपुरा में हुई बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन गुरुवार को शासन की मंशा के अनुरूप नगरीय निकाय कालपी के वार्ड नंबर 4 मोहल्ला महमूदपुरा में वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सभासद राकेश यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में बालक बालिकाओं के हितों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया।
महमूदपुरा के हाथ कागज़ उत्पादन सोसायटी के परिसर में स्वयंसेवी संस्था जन सहस उरई के तत्वाधान में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते नगर पालिका परिषद कालपी के राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह ने उपस्थित लोगों को जानकारियां देते हुए अवगत कराया कि शासन के द्वारा बालक बालिकाओं के हितों के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। सभी लोग योजनाओं का लाभ हासिल करें। उन्होंने बताया कि वालक, बालिकाओं से खतरनाक तरीके से कार्य कराना या मजदूरी कराना कानून के विरुद्ध है। इसलिए किसी भी सूरत में वाल श्रम मत कराये वरना दोषी लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं को पढ़ाई कराकर शिक्षित बनाए। अगर कहीं पर भी बंधुआ मजदूरी की मामले प्रकाश में आए तो उसकी जानकारी तत्काल की जाए। इस दौरान संस्था के संचालक उमेंद्र सिंह के द्वारा वॉल कल्याण तथा बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया।
फोटो- प्रशिक्षण देते अधिकारी एवं संस्था के सदस्य
What's Your Reaction?