संकट की घड़ी में हमारे साथ रहे ऐसे सभी को बधाई - सुदामा दीक्षित
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई/ जालौन षड्यंत्र से जेल भेजे गये और बाहर आने के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बाहर से आए जनपद की राजनीति में एक व्यक्ति मेरे साथ काफी समय से परेशान करने के लिए षड्यंत्र की योजना बनाई जा रही थी जिसमें एक व्यक्ति काफी हद तक सफल हो गया इस बात को जनपद जालौन की जनता भली भाती समर चुकी है उन्होंने कहा है कि हमारे साथ साजिशें चल रही हैं रात रोड विजय विक्रम पैलेस में आयोजित ब्राह्मण वहां पंचायत में साजिश के एक व्यक्ति को भेजा गया जो लगभग डेढ़ घंटे तक महापंचायत में बैठा रहा और आपसी भाईचारा और सद्भाव को बिगड़ने के उद्देश्य से विवादित ब्यान दे डाला जिसके लिए में और मेरा परिवार अफसोस जाहिर करता हैजिस किसी के दिल पर ठेस पहुंचे उन्होंने कहा कि ना मैं संकटों में डरने वाला हूं और ना ही मेरे समर्थक और सहयोगी डरने वाले हैं
What's Your Reaction?