कांशीराम शहरी आवास योजना के अंतर्गत लॉटरी के माध्यम से 25 लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मा0 विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना के अन्तर्गत लाॅटरी के माध्यम से 25 लाभार्थियों को विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मान्यवर कांशीराम शहरी आवास के आवंटित पत्र पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे। मा0 सदर विधायक ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न रहे उसके लिये लाभार्थियों को आवास देकर लाभान्वित किया जा रहा हैं।
लाभान्वित लाभार्थियों ने आवास मिलने के बाद मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुये कहा कि पहले मेरा परिवार खुले आसमान में जीवन यापन कर रह था जो कि काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, आज आवास पाकर बहुत खुश हूं, केन्द्र व राज्य सरकार ऐसे ही गरीबो के लिये योजनायें संचालित होती रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, प्रभारी परियोजनाधिकारी डूडा हेमन्त पटेल आदि सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?