दीवाली बाद बाजार की सीसी सड़क के दूसरे चरण का कार्य किया जायेगा
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में निर्मित कराई जा रही 4 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत की सीसी सड़क का निर्माण कार्य दीपावली के बाद शुरू कराया जाएगा। कार्यों में विलंब होने से दुकानदारों तथा ग्राहकों को उड़ती धूल के कारण प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय के अवर अभियंता ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के द्वारा मुख्य बाजार की सड़क का निर्माण करने के लिए चार करोड़ 75 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया था। निर्माण कार्य करने का ठेका आर एन अग्रवाल आगरा की कंपनी को दिया गया था। उन्होंने बताया कि ठेकेदार कंपनी के द्वारा 1.65 किमी. लंबाई तथा 8 मी. चौड़ाई का सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पानी से तरावत करने का सिलसिला प्रत्येक दिन चलाया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य की हकीकत तथा निरीक्षण करने के लिए अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार, सहायक अभियंता विजय गौड़ तथा अवर अभियंता के द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। कार्यदाई संस्था तथा ठेकेदार कंपनी के द्वारा तय कार्यक्रम के तहत दीपावली के बाद सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा इसके बाद सड़क के दोनों तरफ एक-एक मीटर चौड़ाई की इंटरलॉकिंग तथा फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य के रुक जाने के कारण सड़क में धूल के गुब्बार के कारण दुकानदारों, ग्राहकों तथा राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। व्यापारियों ने सड़क के निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग किया है।
What's Your Reaction?