जलस्तर गिरने तथा नलकूप की मोटर फुकने से कई मोहल्लों में पानी का संकट गहराया

Jun 16, 2023 - 18:40
 0  54
जलस्तर गिरने तथा नलकूप की मोटर फुकने से कई मोहल्लों में पानी का संकट गहराया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कालपी दिनों दिन बढ़ती गर्मी में कालपी के बाशिंदों के लिए पानी का संकट गहराता जा रहा है धरती का जलस्तर गिर जाने तथा नलकूप का मोटर फुक जाने की वजह से कई मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था खराब हो गई है

 विदित हो कि कालपी नगर के अलग-अलग मोहल्लों में जल संस्थान के 15 नलकूप स्थापित है नलकूपो तथा पाइप लाइन के जरिए उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति की जाती है 2 दिन पहले बड़ा बाजार मोहल्ले में स्थित नलकूप का समरसेबल मोटर फुक गया परिणाम स्वरूप अदल सराय,भट्टीपुरा मैदान पुरा आदि मोहल्लों की सप्लाई ठप हो गई सूचना मिलने पर विभागीय अवर अभियंता सभापति सिंह के द्वारा शुक्रवार को नलकूप की मोटर बदलवाई गई

अवर अभियंता ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण धरती का जलस्तर 3 मीटर से अधिक नीचे पहुंच गया है इस वजह से आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है उन्होंने बताया कि कई नलकूपों में एक - एक पाइप को बोरिंग में बढ़ाकर और डाला गया है उन्होंने कहा कि बार-बार बिजली की ट्रिपिंग हो जाने की वजह से आपूर्ति व्यवस्था खराब हो रही है उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में बरसात हो जाने की वजह से जल स्तर लेविल पर आ जाएगा तथा बिजली की खपत भी कम हो जाएगी फल स्वरूप पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार आ जाएगा इसके लिए कर्मचारी भी पूरी ताकत के साथ बैठे हुए हैं

 फोटो --नलकूप की मोटर बदलवाने में जुटे )जे.ई. तथा कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow