जिलाधिकारी ने रामलीला स्थल एवं रावण दहन व देवी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन आज जिला अधिकारी डॉ राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन द्वारा विजयदशमी पर्व को दृष्टिगत सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु जनपद के विभिन्न रामलीला स्थल, रावण दहन स्थल, व देवी प्रतिमाओं के विसर्जन आदि को लेकर जनपद में भ्रमण कर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दशा निर्देश दिए गए बताते चलें सर्दिये नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर देवी प्रतिमाओं की विसर्जन एवं विजय दशमी ( दशहरा ) उपलक्ष में रामलीला स्थल रावण दहन स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया नवरात्रि के पावन अवसर पर स्थापित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए ज्ञात हो 0 9 दिनों तक देवी पंडाल में भक्तों तथा महिलाओं की भारी भीड़ शक्ति की भक्ति आराधना में लीन श्रद्धालु रहते हैं धार्मिक परंपराओं के अनुसार नवरात्रि के उपरांत 10वीं के दिन देवी प्रतिमाओं का नदी में विसर्जन करने की मान्यता है लेकिन शासनादेश ( एनजीटी ) के आदेशों के अनुरूप नदी में प्रतिमाओं की विसर्जन करने पर रोक लगाई गई इसी वजह से सभी देवी प्रतिमाओं को अस्थाई जल सरोवर में विसर्जन किया जाएगा
प्रतिमाओं का विसर्जन धार्मिक रीति रिवाज से एवं शांति व सुरक्षित संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
What's Your Reaction?