नवरात्रि के समापन समारोह में ग्राम पंचायत पुर मे निकाला गया जुलूस

Oct 25, 2023 - 10:16
 0  59
नवरात्रि के समापन समारोह में ग्राम पंचायत पुर मे निकाला गया जुलूस

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन ग्राम पंचायत पुर मे नवरात्रि महोत्सव का समापन सोमवार को श्रद्धा भाव से हुआ नौ दिनों से शक्ति की भक्ति में लीन माता के भक्तों ने हवन, महाआरती कन्या भोज जैसे धार्मिक आयोजन किए गए और नवमी का दिन होने पऱ श्रद्धालुओं ने कुलदेवी का पूजन के साथ कई श्रद्धालुओं ने माता रानी के जवारे बड़ी श्रद्धा भाव से माता रानी के मंदिर पर चढ़ाए गए जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से सहभागिता की इसी क्रम में ग्राम पंचायत पुर मे गांव की बडी माता मंदिर में पूर्णाहुति के साथ पर्व का समापन हुआ यहां सोमवार नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शाम को मंदिर में स्थापित देवी प्रतिमा का विशेष शृंगार कर बड़े ही श्रद्धा भाव से आरती की गई और नवरत्रि महोत्सव के अंतिम दिन भी गाव में माता की भक्ति चरम पर रही। बड़ी माता मंदिर से शाम 4 बजे काली माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर आदि पंडा मां के जयकारे बोलते हुए श्रद्धालुओं के साथ निकले। इस दौरान पंडा पुजारी जलती जोत हाथ में लिए तालाब पर विसर्जन प्रक्रिया की गई नवरात्रि पर्व के तहत गावं के विभिन्न स्थानों पर पूरे गांव मे राछरी घूमती सोमवार शाम को एक के पीछे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में दुर्गा की रखी हुई है।बाड़ी माता के पास एक तालाब है वहा घट विसर्जित किए- गांव के देवी मंदिरों पर घट स्थापना रूपी जवारों का विसर्जन भी सोमवार यनी आज को किया गया। समारोह में विभिन्न मठ-मंदिरों के पंडा व पुजारी भी शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने ग्राम पंचयात पुर मे शारदेय नवरात्र में कुलदेवी के रूप में चली आ रही पूजन परंपरा के अंतर्गत नवमी पूजन घर-घर किया गया । पारिवारिक परंपरा के अनुसार कई घरों में माता पूजन अष्टमी (सोमवार) को किया गया । माता मंदिरों में घटस्थापना के साथ बोए जाने वाले देवी के ज्वारे नवरात्रि महोत्सव की अंतिम कड़ी में गत दिवस समीपस्थ ग्राम पंचायत पुर मे बडी़ संख्या में माता के भक्ति में गाते-झूमते चूनर यात्रा के रूप में बड़ी माता मंदिर पहुंचे। और श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण करते हुए माता रानी से अमन शांति की मन्नत मांगी इस मौके पर सेकड़ो ग्राम वासी श्रद्धालु मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow