प्रशासन व पुलिस ने संभाली मुहम्मदाबाद झगड़े की स्थिति
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई ( जालौन ) डकोर थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव में ताजिया जुलूस में एक ही स्थान पर करीब दो घंटे तक ढ़ोलों की बजरोटी तथा आगे ना बढ़ने पर दो पक्षों में बुधवार की शाम विवाद हो गया। ताजिया जुलूस में सबसे आगे चल रहा अखाड़ा एक ही स्थान पर ढ़ोलों की बजरोटी के लिए जम गए, जब ताजिया गश्ती के जुलूस की समय पालनता ना होने पर पीछे चल रहे अखाड़े के लोगों ने अपनी बात रखी तो, आगे चल रहे अखाड़े के कुछ लोगों ने हमलाकर दो लोगों को घायल कर दिया। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
डकोर थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव में बुधवार की शाम हुए विवाद का मुख्य कारण ताजिया जुलूस को आगे ना बढ़ने देने को लेकर हुआ है। जब पीछे चल रहे अखाड़े के लोगों ने गश्ती में देरी होने की बात कही, तो दोनों पक्षों बहस होने लगी। इसके बाद आगे वाले अखाड़े के कुछ लोगों ने हमलाकर तालिब हुसैन व ऐनुल आब्दीन को बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम संजय कुमार, एसडीएम हेमंत पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा व सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी तत्काल घटना स्थल पहुंचे, स्थिति सामान्य कराकर ताजिए को पुलिस अभिरक्षा में करबला तक पहुंचाया, रात में एएसपी असीम चौधरी भी गांव पहुंचे और जायजा लिया। रात में भारी तादाद में पीएससी तैनात की गई थी। घायल के परिजनों की तहरीर पर चार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
फोटो परिचय- पुलिस व प्रशासन अभिरक्षा ताजियों को करबला पहुंचाते।
What's Your Reaction?