सर में ईट मारकर किया घायल

May 19, 2025 - 09:43
 0  121
सर में ईट मारकर किया घायल

 उरई जालौन थाना एट क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव निवासी जितेंद्र कुशवाहा 16 मई को घर की दीवार बना रहा था। तभी पड़ोसी धर्म सिंह कुशवाहा (40), पत्नी मीरा देवी (35) व मां बती देवी (65) ने उन्हें दीवार सही ढंग से बनाने की बात कही। इस पर वह लोग भड़क गए और जितेंद्र, रबि, करन सिंह, उसकी मां कोंचवाली सहित अन्य लोगों ने तीनों के साथ ईंटे से मारपीट शुरू कर दी। इससे धर्मसिंह, मीरा देवी व बती घायल हो गए। मोके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। ईटें से हमले करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow