मनरेंगा के पक्के कार्यों के भुगतान महेवा मे चहेतों के होने से प्रधानो मे रोष

Aug 5, 2023 - 18:09
 0  62
मनरेंगा के पक्के कार्यों के भुगतान महेवा मे चहेतों के होने से प्रधानो मे रोष

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन अंधा बांटे रेवड़ी चीन्ह चीन्ह के दे की तर्ज पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के पक्के कार्यो का भुगतान महेवा ब्लाक के अधिकारियों द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों व पंचायत मित्र के ही भुगतान किये गये। जिससे प्रधानो मे रोष व्याप्त है।

गौरतलब हो कि केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेंगा जो कच्चे पक्के कार्यो मे ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत मे विकास की अहम कड़ी को जोड़ती है जिसमे वित्तीय वर्ष 2023-24 मे हुये पक्के कार्यो के भुगतान हेतु 3 जुलाई को सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई गई थी जिसमे अधिकांश भुगतान उनके हुये है जिस ग्राम पंचायत मे ठेकेदारों द्वारा कार्य किया गया था उनके भुगतान किये गये।

महेवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह का कहना है कि उन लोगो के भुगतान किये गये है ठेकेदारो द्वारा कार्य कराये गये है या फिर उनके पेमेन्ट हुये है जो पंचायत मित्र ने ठेका ले रखा है जिसमे ग्राम प्रधान कीरतपुर पवन दीप निषाद का कहना है कि मेरे वित्तीय वर्ष 2022-23 मे हुये पक्के कार्यो जो रेसीओ के अनुसार भुगतान हेतु फीड थे जिन्हे जिम्मेदार अधिकारी द्वारा डिलीट करा दिये गये थे जिसकी शिकायत प्रधान पवन दीप निषाद द्वारा जनपद की लोकप्रिय जिलाधिकारी चांदनी सिंह से की गई थी तब वित्तीय वर्ष 2023-24 मे फाईले फीड कराई गई थी लेकिन एक भी फाईल का भुगतान न होना यह दर्शाता है कि भुगतान अपने चहेतो के किये गये है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है। ग्राम प्रधान पिथऊपुर शिवदीप सिंह का कहना है कि इस बार जो मनरेंगा के पक्के कार्यो का भुगतान हुआ है वह एक योजना के तहत बंद कमरे मे किये गये जिससे मेरा एक भी भुगतान न होना यह दर्शाता है कि अपने चहेते लोगो का भुगतान किया गया है। इस संबंध मे बीडीओ महेवा विपिन कुमार का कहना है कि इस बार जिन ग्राम पंचायतो का भुगतान नही हो पाया है उनका प्रार्थमिकता से किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow