आज फ़िर भरेह पुलिस ने दो वारंटियों को दबोचा,भेजा न्यायालय

वीरेंद्र सिंह सेंगर
चकरनगर इटावा:- भरेह पुलिस ने एक ही गांव से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ट के निर्देशन में भरेह थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर लगातार S i मो. शकील के साथ मिलकर अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान चला रही है जिसके क्रम में महिला थानेदार ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम कायछी निवासी विजय सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, शिव कुमार सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, सभी थाना भरेह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया उपरोक्त सभी वारंटी लंबे समय से न्यायालाय से वांछित चल रहे थे।तो वहीं उक्त सभी वारंटियों को दबोचने में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर के अलावा सब इंस्पेक्टर मो.शकील ,हे०क०विजय सिंह आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?






