नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एनटीपीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एडी) पहुंचे पंचनद धाम, किए धार्मिक स्थलों के दर्शन

Feb 25, 2024 - 20:43
 0  21
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एनटीपीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एडी) पहुंचे पंचनद धाम, किए धार्मिक स्थलों के दर्शन

पंचनद धाम औरैया। प्रदेश की ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में यहां तक की संपूर्ण विश्व में एकमात्र पंच पवित्र नदियों यमुना, चंबल, सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी)दिबियापुर औरैया के एडी पंचनद धाम पहुंचे जहां उन्होंने देवस्थलों के दर्शन कर स्थान को अपार संभावनाओं का क्षेत्र बताया।

बताते चले की नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एडी) श्री जसवीर सिंह अहलावत देश के अति ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक पांच पवित्र नदियों के महासंगम पंचनद धाम तीर्थ स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल कालेश्वर महाराज, बाबा साहब और मां कर्णावती के दर्शन किए उनके साथ पंचनद धाम के लिए अपना विशेष योगदान देकर इसे तीर्थ एवं पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए प्रयासरत क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर रहे जिन्होंने उनके साथ रहकर सभी स्थानों का अवलोकन कर दर्शन लाभ प्राप्त करा इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार की योजना से इस क्षेत्र को विकास के पंख देने का भी विचार रखा जिस पर उन्होंने तीनों देवस्थानों के लिए बायो शौचालय के साथ-साथ सोलर लाइटें देने का भी वचन दिया और इस स्थान को और अधिक प्रगति का पंख देने के लिए किसी भी योजना को उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए श्री वीरेंद्र सिंह सेंगर से इच्छा जाहिर की जिससे क्षेत्र को एनटीपीसी के सौजन्य से प्रगति में सहयोग दिया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow