किसानों ने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल को सौंपा

Nov 1, 2023 - 18:51
 0  93
किसानों ने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल को सौंपा

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन वुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत प्रगतिशील कृषक गजेंद्र सिंह पिपराया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में किसानों के द्वारा समस्या उठाते हुए जमकर हुंकार भरी। किसानों ने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल को सौंपकर समाधान करने की मांग उठाई।

बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के चबूतरा में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत की अध्यक्षता करते हुए गजेंद्र सिंह ने बिभिन्न समस्याओं को उठाया। किसानों ने उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की कालपी तहसील के अधिकांश ग्रामों में अन्ना जानवर घूम कर किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं जिससे किसान बहुत अधिक परेशान है अन्ना जानवरों को गौशालाओं में व्यवस्थित किया जाए इसके साथ ही कालपी तहसील में नहरे फुल गेज में चलायी जाएं जब तक किसानों के पलेवा ना हो जाए तहसील के सभी राजकीय नलकूपों को ठीक कराया जाए और नलकूप नंबर 30 हथनौरा को चालू कराया जाए सरकारी केंद्र पर कम खाध उपलब्ध होने के कारण किसान बाजार से ₹150 से ₹200 तक की महंगी खाध खरीद रहे है सरकारी केंद्र पर खाध उपलब्ध कराई जाए जिससे किसानों को खाध लेने में कोई दिक्कत ना हो मदारीपुर सड़क के किनारे खड़े विद्युत पोलों से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है जबकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा इन पूलो,को हटाने के लिए विद्युत विभाग को पैसा दिया जा चुका है फिर भी विभाग के द्वारा इन पोलों को नहीं हटाया जा रहा है इनको हटाया जाए और किसानो की आर्थिक स्थिति सही नहीं है इसी को देखते हुए किसानो,की आरसी ना काटी जाए तथा जिन किसानों की आर्,सी कट गई है उसको रुकवाया जाए सरकारी क्रय केंद्र पर बाजरा का रेट ₹2500 है जबकि मंडी में किसानों का बाजरा 18 सो रुपए से ₹1900 में खरीदा जा रहा है मंडी में भी सरकारी रेट के हिसाब से बाजरा खरीदा जाए इस दौरान तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने कहा कि अगर किसानों की समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है इस स्थिति में किसान मजबूर होकर सड़क पर निकाल कर तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी इस मौके पर सचिन सिंह भदोरिया जयराम कुशवाहा जितेंद्र सिंह जगमोहन सिंह अजय सिंह विश्वनाथ सिंह महेश अनुराग पांडे कालका प्रसाद सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow