जुमें की नमाज में मस्जिद में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की हुई चैकिंग

Dec 27, 2024 - 18:31
 0  65
जुमें की नमाज में मस्जिद में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की हुई चैकिंग

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन दिनभर अलर्ट रहा। पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच कालपी की दर्जन पर भर मस्जिदों में जुमें की नमाज संपन्न हुई। कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने घूम-घूम कर मस्जिदो की ड्यूटी मे तैनात पुलिस कर्मियों को चैक करके आवश्यक निर्देश दिये।

शुक्रवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर ढाई बजे तक स्थानीय नगर की शाही जामा मस्जिद बड़ा बाजार, खानकाही मस्जिद राजेपुरा, बड़ी मस्जिद जुलैहटी, मुड़िया गुंबद मस्जिद गल्ला मंडी, मखदूमिया मस्जिद रावगंज, तहसील मस्जिद,सुभान मस्जिद हरीगंज आदि के अलावा गुलौली गांव की तीन मस्जिदों में जुमे की नमाज सामूहिक रूप से शान्ति पूर्वक हजारों नमाजियों द्वारा अदा की गई। शुक्रवार की सुबह से ही अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ दिनभर भ्रमण शील रहे।टरनंनगंज चौकी के सब इंस्पेक्टर शिवम सिंह सेंगर , अभिषेक कुमार मस्जिदो के आसपास ड्यूटी पर तैनात रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow