चरही सेड के दोनों तरफ व भूसा घर एवं मुख्य द्वार पऱ सीसीटीवी कैमरे लगवाए -- जिलाधिकारी

Nov 3, 2023 - 18:59
 0  130
चरही सेड के दोनों तरफ व भूसा घर एवं मुख्य द्वार पऱ सीसीटीवी कैमरे लगवाए -- जिलाधिकारी

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने चमारी गौशाला का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चरही शेड के दोनों तरफ सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाए जाएं और साथ ही भुसा घर तथा मुख्यद्वार पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाए जाएं ताकि गौवंशों की भरण पोषण की उच्च निगरानी की जा सके। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला में मृत गौवंशो का पोस्टमार्टम अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण के लिये नियमित रूप से परीक्षण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला के चारो तरफ बाउंड्रीवाल बनाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला को तीन भाग में विभाजित किया जाय जिसमे प्रथम भाग में साँड़, द्वितीय भाग में गाय और तृतीय भाग में बछड़ा-बछड़ी को संरक्षित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में चारा, भूसा,पानी आदि उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने गौशाला में साफ-सफाई व्यवस्थित ढंग से किये जाने हेतु निर्देशित किया और साथ ही गौपालकों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow