पूर्व सैनिकों को एकता के भाव से एक दूसरे का साथ देना चाहिए - सूबेदार उदय पाल
रामपुरा (जालौन) आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा रामपुरा और जगमम्नपुर में पेंशन सेवा तथा जीवन प्रमान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें, माधौगढ़, जाएघा,डिकोली, मई मोहब्बतपुरा, नरोल, पचोखरा, बिलोहा, पतराही कंजोसा आदि गांव के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। कैम्प में बुजुर्ग पूर्व सैनिकों तथा सैनिकों की विधवाओं की स्पर्श सिस्टम तथा पेंशन से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया तथा सभी का जीवन प्रमान भरा गया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह ने सैनिकों को ईसीएचएसस से संबंध जानकारी देते हुए कहा कि सभी पूर्व सैनिकों ने अपने-अपने कार्ड बनवा लेना चाहिए जिससे सभी का निशुल्क इलाज हो सके तथा सभी ने एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए । संगठन के माधवगढ़ तहसील के अध्यक्ष नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उपाध्यक्ष हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ ने डीएसपी अकाउंट और बैंक से संबंधित जानकारी दी। पूर्व सैनिकों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ , नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव नायब सूबेदार कमल सिंह राजावत हवलदार संतोष सिंह सूबेदार मेजर राम शंकर हवलदार सुखराम सिंह हवलदार हिमाचल सिंह हवलदार मुन्नीलाल नायक हरिओम सिपाही जयंत सिंह हवलदार धनी राम कैप्टन संतोष कुमार नायब सूबेदार सनमान सिंह कैप्टन ताहर सिंह तोमर सिपाही हीरालाल हवलदार हीरा सिंह नायक कमलेश बाबू नायक रविंद्र सिंह कुशवाहा नायक शिवनारायण सिंह सूबेदार राम प्रकाश नायक सोबरन सूबेदार रमाकांत, सूबेदार शत्रुघ्न सिंह हवलदार कमल सिंह , हवलदार शिवचरण लाल सूबेदार रामेंद्र सिंह सिपाही पूरनलाल सूबेदार बलटटर सिंह सूबेदार प्यारे लाल नायक चंद्रभान सिंह सूबेदार मेजर बजरंग सिंह हवलदार बालक रामपाल हवलदार महेंद्र पाल सिंह हवलदार राम अवतार सिंह नायक जगदीश नारायण सविता हवलदार हरदेश्वर दयाल सूबेदार राज नारायण पांडे हवलदार निर्भय सिंह हवलदार करण सिंह नायक रामबाबू वर्मा श्रीमती शांति देवी श्रीमती विद्या देवी श्रीमती रानी देवी श्रीमती राम बेटी, श्रीमती लोगश्री सहित तकरीबन एक सैकड़ा पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?