मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) बुंदेलखंड मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष के. पी. सिंह के नेतृत्व में आज मंगलवार को सचिव सुनील शर्मा, सुधीर त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी आदि ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंटकर समस्याओं को हल करने की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री को भेंजे ज्ञापन में बताया है कि राज्य सरकार के लखनऊ दिल्ली एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रियायती किराये पर अस्थाई कक्ष देने में भेदभाव किया जाने लगा है। जबकि इसके पूर्व ऐसा नहीं होता था अस्तु राज्य सम्पत्ति अधिकारी को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी करने तथा
राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य परिवहन निगम की बसों में
5 हजार किलोमीटर तक की निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है जबकि जिला स्तरीय पत्रकारों को मात्र 2.500 किलोमीटर की यात्रा की सुविधा उपलब्ध है। यह भेदभाव समाप्त किया जाए। दोनों ही स्तरों पर निशुल्क बस यात्रा की सुविधा बिना किसी किलोमीटर के प्रदान करने का कदम जाने की मांग की है। इसके साथ ही पत्रकारों को चिकित्सा बीमा का दायरा 5 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपये किया जाये तथा केन्द्र सरकार से आग्रह करके मान्यताप्राप्त पत्रकारों के लिए रियायती रेल यात्रा की सुविधा बहाल करायी जाये। इसके अलावा विकास एवं जन कल्याण से सम्बधित सरकारी समितियों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शामिल करने का शासनादेश जारी किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने उठाई है।
What's Your Reaction?