डीएम की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसाइटी की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसाइटी की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा अभियान चलाकर सदस्यों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को रेडक्रास सोसाइटी का सदस्य बनाया जाये, साथ ही नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर अभियान चलाकर शहर के समस्त होटल मालिको को सदस्य बनाये। उन्होने दिनांक 08 नवम्बर 2023 को जिला पुरूष चिकित्सालय में, जिला महिला चिकित्सालय में व राजकीय मेडिकल कालेज में सदस्यता अभियान चलाये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट को नामित किया। उन्होने कहा कि सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभाते हुये असहाय व्यक्तियों को रेडक्रास सोसाइटी से उसे लाभान्वित कराये। उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी व संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाये जाये। उन्होने समस्त रेडक्रास के सदस्यों से समाजहित में अपना योगदान देने हेतु निर्देशित किया। उन्होने समय-समय पर ब्लड डोनेट कैम्प लगाये जाने हेतु निर्देशित किया जिसमें रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य, बालिंटयर व अधिकारी सम्मलित होगे, अधिक से अधिक ब्लड डोनेट कराये जिससे आपदा की स्थिति में जरूरतमन्द को समय पर ब्लड दिया जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एन. डी. शर्मा, रेडक्रास सोसाइटी चैयरमेन डा. नरेश वर्मा, वाॅयस चैयरमेन ममता स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष के. एन. निरंजन, लक्ष्मणदास बबानी, युद्धवीर सिंह कंथरिया, डा. रेनू चन्द्रा, अभय द्विवेदी, अलीम आदि संबंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?