आईएएस अभिषेक कुमार ने आइजीआरएस की जनसुनवाई में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई -जालौन- उप जिलाधिकारी के रूप में पदभार संभाल रहे आईएएस अधिकारी अभिषेक कुमार ने आइजीआरएस की जनसुनवाई में प्रदेश मे प्रथम स्थान हासिल किया है। जिले को मिली इस उपलब्धि से सभी खुश हैं।
प्रदेश में 349 तहसील हैं और उन्हें पछाडते हुए उरई तहसील को प्रथम स्थान मिला है यह सब सदर उपजिलाधिकारी तथा आईएएस अधिकारी अभिषेक कुमार की मेहनत का नतीजा है। मालूम हो कि कालपी तहसील में उप जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने कालपी तहसील को भी पूरे प्रदेश में दो बार प्रथम स्थान लाने का गौरव प्राप्त किया था इसी क्रम में उन्होंने उरई तहसील को आइजीआरएस जनसुनवाई के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में एक बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह अगस्त माह में जारी की गई रैंकिंग में प्रदेश की 349 तहसीलों में प्रथम स्थान पाया है जबकि मई माह में ही उपजिलाधिकारी उरई का चार्ज उन्होंने ग्रहण किया था उसे दौरान उरई तहसील 349 तहसीलों में से 343 में स्थान पर थी उसे 343 स्थान को समाप्त कर उन्होंने जनपद मुख्यालय को प्रथम स्थान पर लाने का कार्य किया है जिससे उरई के तमाम राजनीतिक व समाजसेवी लोग उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?