दबंगों द्वारा मकान में जबरन जंगला लगाने से मना किया तो परिवार को पीटा

Jul 10, 2023 - 20:01
 0  58
दबंगों द्वारा मकान में जबरन जंगला लगाने से मना किया तो परिवार को पीटा

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई (जालौन)। विकास खंड डकोर क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम टिमरो निवासी देवीदीन पुत्र धनीराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 22 जून को मेरे पड़ोसी गोविन्द पुत्र रामू पुत्र गोविन्द पाल, रामकुमार पुत्र प्रीतम, रामपाल पुत्र नारायण अपने मकान का निर्माण कर रहे थे और प्रार्थी के मकान में जंगला लगा रहे थे जब प्रार्थी ने उक्त लोगों को मना तो मां-बहन की भद्दी भददी गालियां देने लगे, मना करने पर एकराय होकर लात घूसों व डण्डों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।इस दौरान मेरी बहू रीता पत्नी शिवदीन मौके पर आयी तो उपरोक्त लोगों ने घर के अन्दर घुसके मारापीटा प्राथी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना में अन्त 84 / 2023 धारा 452, 323, 504, 506 आईपीसी के अंर्तगत मुकदमा दर्ज करवाया। इससे उपरोक्त लोग प्रार्थी से और भी नाराज हो गये आगे कार्यवाही न करने की धमकी तक दे डाली।पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow