सौरापुर गांव में जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा,6 जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार, नकदी भी बरामद
संबाददता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन। मामला जनपद जालौन के कालपी कोतवाली के सौरापुर गांव का बताया जा रहा है जहां कल देर रात ज्ञानभारती चौंकी पुलिस ने जुआ खेलते छ लोगों को गिरफ्तार किया है। कालपी कोतवाली प्रभारी शिव कुमार राठौर ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे शराब माफिया जुआ माफिया एवं हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सटीक सुचना पर छ लोगों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा लिया है। जिनमे
1- दिलीप कुमार, पुत्र हरीराम आलमपुर बाईपास थाना कालपी
2-सईद पुत्र सुबानी ग्राम बैरई कालपी
3-रवि शंकर पुत्र रामऔतार ग्राम बैरई कालपी
4-जयवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ग्राम बैरई कालपी
5-संतोष सिंह पुत्र शंकर सिंह ग्राम बैरई
6- अनुरुद्ध सिंह पुत्र ओमेंद्र सिंह निवासी टरननगंज कालपी
को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोतवाली में सभी युवकों की खाना तलाशी की तो उनके समक्ष 25132 रू० नकद तथा एक 52 पत्तों की तास की गड्डी बरामद हुईं है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के ऊपर कालपी पुलिस ने 13 (G) एक्ट के अंतर्गत विधिक करवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जुआ पकड़ने वाली पुलिस टीम में मुख्यतः उपनिरीक्षक सतपाल सिंह , उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अभिषेक, बृजेश ,अभिषेक गुप्ता ,हरिओम, अभिषेक यादव, अनुराग सिंह, समेतअन्य पुलिस कर्मी उपस्थिति रहे।
What's Your Reaction?