परिवार न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को निपटने के लिए किया जा रहा है जागरूक

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जालौन स्थान उरई, मनोज कुमार सिंह गौतम के विश्राम कक्ष में अनुश्रवण राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की अध्यक्ष अमृता शुक्ला अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 में अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों के वादों एवं प्री-लिटिगेशन वादों को चिह्नित करते हुये अधिक से अधिक मामलों में सुलह- समझौता कराये जाने एवं जन जागरूकता पैदा करने हेतु बैठक संपन्न हुई जिसमें मनोज कुमार सिंह गौतम, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अनुश्रवण राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की अध्यक्ष अमृता शुक्ला अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय,सदस्य राजीव खरे सदर मुंसरिम, प्रधान न्यायाधीश, परिवार के.के. प्रजापति परामर्शदाता, बैठक में उपस्थित हुये। सर्व सहमति से बैठक में अधिक से अधिक वादों को निस्तारण कराये जाने हेतु वार्ता संपन्न हुयी।
What's Your Reaction?






