इंडियन बैंक में तीन लाख की चैक के भुगतान में बहुत बड़ा घपला, पीड़ित ने की शिकायत।
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा (जालौन) :- नगर में स्थित इंडियन बैंक में वर्तमान में तीन लाख की चैक के भुगतान को लेकर बैंक की लापरवाही सामने आई हैं। जिसको लेकर उपभोक्ता ने शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।
नगर की इंडियन बैंक में मैनेजर सौरभ कुमार की बैंक के संचालन के प्रति लापरवाही सामने आई हैं। इंडियन बैंक की खाता धारक गरिमा सक्सेना ने इटावा निवासी अपने रिश्तेदार प्रशांत को तीन लाख रुपये की एकाउंट पे इंडियन बैंक की चैक दी थी। जो प्रशांत द्वारा बीओबी बैंक में चैक का पैसा अपने खाते में जमा के लिए लगाई थी। पैसा तो प्रशांत के खाते में नही पहुँचा, परन्तु एकाउंट पे चैक का रामपुरा शाखा से नगद भुगतान कर दिया गया। जो कही न कही नगर की इंडियन बैंक की उपभोक्ताओं के साथ होने वाले भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत हैं।
बीओबी बैंक में लगाई गई चैक इंडियन बैंक कैसे पहुँची।
खाता धारक गरिमा सक्सेना के पति जयदीप सक्सेना ने बताया कि जो चैक प्रशांत को दी गई थी, वही चैक इंडियन बैंक से दूसरे को नगद भुगतान कर दी गई। जो उनकी बगैर जानकारी के हुआ हैं। बीओबी बैंक में लगाई गई चैक रामपुरा बैंक में कैसे आ गई तथा तीन लाख की बड़ी रकम का भुगतान वही इतनी बड़ी लापरवाही के चलते कैसे कर दिया गया। जहाँ 500 रु के भुगतान में पैसा निकालने वाले के हस्ताक्षर भी जांचे जाते है।
प्रसांत नाम के दूसरे व्यक्ति को कैसे कर दिया गया तीन लाख का नगद भुगतान।
जिसके नाम पर गरिमा सक्सेना द्वारा एकाउंट पे चैक दी गई थी। उसके खाते में पैसा अभीतक नहीं पहुँचा। रामपुरा की इंडियन बैंक ने किसी दूसरे प्रशांत को उसी चैक का नगद भुगतान कर दिया। जो बैंक की साठगांठ के संभव नहीं हो सकता। जब बैंक के मैनेजर सौरभ कुमार से भुगतान के संबंध में जानकारी खाताधारक द्वारा ली गई तो स्पष्ट हुआ कि तीन लाख की चैक जिसका नम्बर 370702 का नगद भुगतान रामपुरा बैंक से हुआ हैं। चैक के साथ छेड़छाड़ भी हुई हैं। भुगतान के समय जिस व्यक्ति को पैसे दिये गये उसका आधारकार्ड भी लगा हुआ हैं। जब गरिमा सक्सेना द्वारा उक्त व्यक्ति का आधारकार्ड मैनेजर से मांगा, तो बैंक मैनेजर ने आधारकार्ड देने से मना कर दिया। जिस पर खाताधारक ने आरोप लगाया कि बैंक के द्वारा ही उनके साथ तीन लाख रुपये की लूट की गई। मैनेजर सौरभ कुमार द्वारा उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
What's Your Reaction?