निर्धन तथा असहाय बच्चों को थानेदारों ने उपहार बाट कर मनाईं दिवाली
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/ जालौन नदी के बीहड़ पट्टी में बसे ग्राम में कालपी कोतवाली के थानेदारों ने पहुंचकर निर्धन तथा असहाय बच्चों को उपहार बांटे तथा सभी के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाते हुए मिसाल पेश की।
रविवार को दीपावली के शुभ अवसर पर थाना कालपी के ग्राम शेखपुर गुढ़ा में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद अशरफ ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, महिला कांस्टेबल संध्या यादव, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, होमगार्ड अरविंद सिंह द्वारा ग्राम प्रधान रामबाबू निषाद की उपस्थिति में गरीबों व असहाय बच्चों के बीच जाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा दीपावली का उपहार भेंट किया। गांव सभा के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमारे देश में सभी जगह धूमधाम पूर्वक मनाया जाता है। खुशी के इस त्यौहार पर सभी घरों में खुशियां होनी चाहिए। इसीलिए हम लोग मिलजुल कर दिवाली मना रहे हैं। उन्होंने समाज के निर्धन तथा असहाय बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि जीवन में हौसला बुलंद रखें। एडिशनल इंस्पेक्टर ने कहा कि आपसी सद्भाव प्रेम एवं भाईचारे से त्योहारों को मनाये।
What's Your Reaction?