पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल से फरार शातिर अपराधी जितेन्द्र मुठभेड़ में पुनः गिरफ्तार
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन । कानपुर के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से चार दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए शातिर बदमाश को पुलिस ने 6 दिन में ही दूसरी बार हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है।
जिला जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के गोरा राठौर ग्राम के पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर बदमाश जितेन्द्र खंगार फर्जी दरोगा बनकर लोगों से बसूली कर रहा था।
ज्ञात हो कि गत 10 नवंबर को उरई कोतवाली पुलिस ने एसओजी तथा सर्विलांस टीम के साथ मिलकर फैक्ट्री एरिया के पास दीपावली के पर्व पर लोगों से फर्जी दरोगा बनकर बसूली करने वाले शातिर बदमाश जिंतेंद्र सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था उसी दौरान इस शातिर बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी थी, हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां वह 11 नवंबर की रात को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, साथ ही उसने कानपुर के होटल में रुककर मैनेजर को दरोगा की धौंस दिखाते हुए रात भर रुका था और फिर सुबह होते ही वहां से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी, आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर बदमाश जितेंद्र परिहार फर्जी दरोगा बनाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास लोगों से वसूली कर रहा है। इस सूचना पर रामपुरा कुठौंद, एसओजी और सर्विलांस टीम ने इस शातिर बदमाश की लोकेशन ली, और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जहां उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद उसके वायें पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुटभेड़ में गोली लगने से घायल जितेन्द्र को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
जालौन पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए इस शातिर अपराधी की जालौन पुलिस की 6 दिन में दूसरी मुठभेड़ है। पहली मुठभेड़ 10 नवंबर उरई इलाके में हुई थी, तब पुलिस ने इसका हाफ एनकाउंटर किया था और दाहिने पैर में गोली मारी थी, इस बार पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मारते हुए घायल किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?