शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए त्यौहार - थाना प्रभारी निरीक्षक डकोर

Sep 10, 2024 - 07:47
 0  38
शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए त्यौहार - थाना प्रभारी निरीक्षक डकोर

जिला संवाददाता के0 के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन जनपद जालौन के डकोर थाना कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत नवागुतक थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन जिसमें डकोर थाना क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं को बुलाया गया बताते चलें आगामी त्यौहार श्री गणेश महोत्सव एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर बातचीत की गई जिसमें लोगों ने बताया कि श्री गणेश विसर्जन के दिन डकोर ग्राम पंचायत एवं थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला जाता है बड़े ही धूमधाम से यह जुलूस पूरे गाँव में भ्रमण कर शाम के समय विसर्जन किया जाता है बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 16 तारीख को निकाला जाएगा जिसमें जुलूस 2:00 बजे से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण कर शाम 7:00 बजे जुलूस समापन कर दिया जाता है                

 इसके बाद 17 सितंबर श्री भगवान विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम के बारे में भी लोगों से चर्चा की गई ज्ञात हो सभी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार एवं बारीकी से चर्चा कर डकोर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने कहा परमिशन लेकर ही ध्वनि उपकरणों का प्रयोग करें श्री गणेश उत्सव की समितियां के आयोजकों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करें अफवाहों से दूर रहें और दोनों समुदाय के लोग शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जिससे अन्य लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा बरसात के मौसम को देखते हुए श्री गणेश पंडाल विद्युत तारों के नीचे कतई न लगाये और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष शशिकांत चौहान ने श्री गणेश उत्सव पर रखने वाली मूर्तियों के स्थान की संपूर्ण जानकारी आयोजक समितियां से ली इसी क्रम में बारह वफात को निकालने वाले जुलूस के रूट की जानकारी भी प्राप्त क़र उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही शांति पूर्वक परंपरागत त्योहार मनाए और इसी क्रम में श्री गणेश विसर्जन मार्ग की जानकारी लेकर स्थानो को चिन्हित किया गया उन्होंने मीटिंग के दौरान कहा कि आप लोग सभी कार्यक्रम परंपरागत एवं शांति पूर्वक मनाएं थाना पुलिस आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार है और जुलूस परंपरागत तरीके से निकला जाएगा किसी भी प्रकार की किसी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो थाना पुलिस से तुरंत संपर्क करें और मुझे भी अवगत काराये उसकी समस्या हल की जाएगी और हमें आप लोग किसी भी समय फोन कर बता सकते हैं आपकी समस्या हल की जाएगी इसी बैठक के दौरान नवागुंतक थाना प्रभारी ने बैठक में पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर अपनी प्राथमिकताएं बताई उन्होंने कहा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी आप लोग क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराते रहें और आप निष्पक्ष होकर सूचनाये देते रहें जिससे कानून व्यवस्था उत्तम रहे उन्होंने कहा पीड़ित को तुरंत न्याय दिलाया जाएगा एवं अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा और थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी उन्होंने कहा एंटी रोमियो टीम कॉलेज स्कूल मुख्य चौराहो पर सक्रिय रहेगी रात्रि में पैकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे पीस कमेटी के उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने अधिकारी एवं कर्मचारियों की मीटिंग ली उन्होंने सभी से कहा सभी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सन्धिग्ध व्यक्तियों को चेक करते हुए अपना संपर्क रात्रि में थाने से करते रहें इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक - शशिकांत चौहान, उप निरीक्षक सहित पत्रकार बंधु एवं दोनों समुदाय के धर्मगुरु व क्षेत्रीय गणमान्य व थाना डकोर पुलिस परिवार मौजूदरहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow