पूर्व नगर संघ चालक की मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कर स्वयंसेवकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि

Nov 17, 2023 - 17:21
 0  70
पूर्व नगर संघ चालक की मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कर स्वयंसेवकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि

पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी मृत्यु को नगर के लिए बताया अपूरणीय क्षति

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। जनपद के अजीतमल कस्बे के स्वयं सेवकों ने पूर्व नगर संघ चालक को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन नगर सह संघ चालक डॉक्टर उपेंद्र त्रिपाठी ने नारायणी गेस्ट हाउस अजीतमल में आज दिन शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे स्वयं सेवकों के साथ किया। इस मौके पर जिला प्रचारक अनूप जी, अवनीश जी कुटुंब प्रोवोधान विभाग, विपिन चतुर्वेदी नगर कार्यवाह, गुरुदेव जी ,उज्जवल पांडे जी, सिद्धांत विक्रम सिंह जी,अजय जी, विवेक मिश्रा जी, विशेष तिवारी जी, बबलू दीक्षित जी, नीरज त्रिपाठी जी, शैलेश गुप्ता जी ,अरविंद तिवारी जी, राम अनुग्रह जी आदि स्वयंसेवकों ने प्रतिमा पर फूल अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी जिनका बीते दिनों देहावसान हो गया था।

बताते चलें कि स्वर्गीय चौधरी स्वर्गीय श्री ज्ञानेन्द्र सिंह द्विवेदी का जन्म 08/01/1942 भीखेपुर जुहीखा मार्ग पर स्थित कस्बा सेंगनपुर औरैया के (पैतृक आवास) में हुआ था और उनकी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सेंगनपुर में करने के उपरान्त इण्टरमीडिएट बकेवर जनता इण्टर कॉलेज और स्नातक परास्नातक डी. ए.वी. कॉलेज कानपुर से किया तथा वह छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे भारतीय विद्यालय औरैया में अध्यापन कार्य करते संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष सन 1964 मे किया। सन 1965 में सेना शिक्षा कोर, भारतीय सेना में भर्ती होकर सफल सेवा करने के उपरान्त, सूबेदार पद से सन 1985 में सेवानिवृत्त हो गये। तत्पश्चात ग्रामीण आंचलिक बैंक नागौर राजस्थान मे बैंक प्रबन्धक के कार्य पर भी पर कार्यरत रहे जहाँ 10 वर्ष की सेवाएँ देकर सेवा निवृत्त हो गये। सम्पूर्ण सेवा काल में भी संघ का कार्य करते रहे।

ज्ञात हो कि अजीतमल में रहते हुए पुनः संघ समाज सेवा कार्यों से अपने आप को जोड़े रखा। पिछले तीन वर्षो से शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण दिनांक 11-11-2023 को प्राताकाल 82 वर्ष में प्रभु के चरणों में अपने निज निवास गांधीनगर अजीतमल में विलीन हो गए। इनका शांति त्रयोदशी भोज दिनांक 22 नवम्बर 2023 दिन बुद्धवार को संस्कार गार्डन ब्लाक रोड अजीतमल मे संपन्न होगा।

स्वर्गीय ज्ञानेंद्र द्विवेदी के तीन पुत्र मनोज कुमार द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, प्रवीण द्विवेदी और छोटे भाई राजेन्द्र चौधरी आदि शोकाकुल संघ परिवार स्वर्गीय आत्मा की शांति हेतु प्रभु से प्रार्थना करते हैं। 

उनकी आकस्मिक मृत्यु पर पंचनद पर्यटन एवं प्रवास के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर जिन्होंने स्वर्गीय श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी के आवास पर रहकर शिक्षा ग्रहण की ने उनकी मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संघ परिवार के साथ-साथ नगर वासियों के लिए उनका गोलोक वासी होना एक अपूरणीय क्षति है और वह हमेशा ही मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं जिनकी छत्रछाया में मुझे भी आरएसएस में रहने का बराबर अवसर प्राप्त हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow