लाइट की रोशनी से बाइक चालक गिर कर हुआ घायल

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन बीती रात 35 वर्षीय युवक अपने घर वापस जा रहा था तभी लाइट की रोशनी ज्यादा पड़ने पर बाइक खंदक में गिर कर के घायल हुआ।
खबर के मुताबिक ग्राम मंगरौल निवासी रणधीर सिंह पुत्र बैजनाथ बाइक से कहीं बाहर से रविवार की रात अपने घर वापस जा रहे थे उसी समय सड़क पर सामने से आ रहे बड़े बाहन की तेज रोशनी जैसे ही आंखों में पड़ी तो बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई जिससे वह घायल हो गए वही सूचना पाकर आई 112 नंबर पुलिस ने घायल अवस्था में उठाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में इलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख ने घायल मरीज की प्रत्येक बिंदुओं में जांच की जांच दौरान अत्यंत गंभीर स्थिति पाए जाने पर प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल उरई रिफर किया।
What's Your Reaction?






