बैंक के कैश स्ट्रांग रूम में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की हकीकत देखी

संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) सरकारी कार्यालय एवं बैंक में आग से बचाव करने के लिए स्थापित व्यवस्थाओं तथा उपकरणों की चेकिंग करने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एम.पी बाजपेई के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा कालपी का कैश स्ट्रांग रूम में सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया है।
गत दिनों प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कालपी एमपी बाजपेई के नेतृत्व में त्रिलोक सिंह, पंकज कुमार आदि कर्मचारियों की टीम भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कालपी में पहुंची। शाखा प्रबंधक विनोद कुमार सिंह के साथ अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा ई स्ट्रांग रूम में स्थापित कराए गए अज्ञेय अग्नि सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग की। टीम ने उपकरणों के अलावा फायर इलेक्ट्रिक वायर का भी निरीक्षण किया गया। विभागीय अधिकारियों ने फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी देखा। अग्निशमन अधिकारी ने इस दौरान आग से बचाव करने के लिए तमाम प्रकार के उपायों की जानकारी बैंक के कर्मचारियों को दी। इमरजेंसी के समय आग पर काबू पाने के लिए कई टिप्स भी दिए गए। अग्निशमन अधिकारी ने बैंक के कर्मचारियों को आग्रह किया कि जो भी अग्नि रोधी व्यवस्थाएं स्थापित है उनको निरंतर चालू रखा जाए।
फोटो - बैंक में शाखा प्रबंधक के साथ अग्नि सुरक्षा उपायों की हकीकत पर देखते अग्निशमन अधिकारी
What's Your Reaction?






