शहीद अब्दुल हमीद सामाजिक समिति ने सर्वसमाज की लड़कियों की रचाई शादी

Nov 19, 2023 - 17:19
 0  120
शहीद अब्दुल हमीद सामाजिक समिति ने सर्वसमाज की लड़कियों की रचाई शादी

० मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी रहे मौजूद

० समाजसेवी एवं संस्था के संरक्षक यूसुफ अंसारी ने बर-वधू को दिया आर्शीवाद

संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) शहीद अब्दुल हमीद सामाजिक समिति के द्वारा सर्व समाज समूहिक शादी सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

असलफ मंसूरी ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हमीद शाह कादरी ने की।जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप नगर पालिका अध्यक्षा गिरजा चौधरी के पुत्र एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी मौजूद रहे जिन्होंने बर-वधू को आर्शीवाद देकर उनके जीवन की लम्बी कामना की।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले ने बर-वधू को आर्शीवाद देकर लम्बी उम्र की कामना की।इस मौके पर कार्यक्रम उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल काजू सेठ, मगन मंसूरी, घनश्याम कोरी, कयूम करीमी, असरफ मंसूरी जिला महासचिव सपा सहित अन्य समाजसेवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।सामूहिक शादी समारोह में वीरू संग पूजा, फाजिल अली संग जैना, रीक्षित कुमार संग आकांक्षा, मुस्तफा संग कजान, वेदप्रकाश संग शीलम सहित अन्य जोडों को शादी के परिणाम सूत्र में एक साथ बांधा गया। यह सामूहिक विवाह समारोह हिन्दू-मुस्लिम एकता का एहसास दिलाता तथा भाई चारे का पैगाम देने का काम करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow