प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वितरण किए गए प्रमाण पत्र।
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सोमवार को रामपुरा ब्लॉक के सभागार में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों को आवास योजना का लाभ दे रही है। अन्य योजनाओं में भी किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार गरीब,दलित व शोषितों का जीवन स्तर को सुधारने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। गृह प्रवेश करने का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास से मिलता है। उन्होंने कहा कि छत के आवास के बिना जीवन अधूरा है।
उक्त मौके पर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारत सिंह, सचिव केशवकांत त्रिपाठी,आलोक सेंगर,रामवरण सिंह,अनिल बाबू,पाल बाबू सहित क्षेत्र के प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवास प्राप्त करने वाले लाभार्थी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?